ठूठीबारी/महराजगंज। भारत नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को आगामी त्यौहार के मद्देनजर व क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने तथा दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस के जवानों ने अभ्यास कर अपडेट हुई। दंगाइयों पर कैसे काबू पाएं इसका रिहर्सल कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ठूठीबारी कोतवाली परिसर में उस समय एक ऐसी बारगी देखने से लगा कि जैसे कोतवाली में दंगा हो गया है। दंगाई पुलिस पर पथराव कर रहे हैं, तो पुलिस भीड़ को तितर वितर करने के लिए लाठियां फटकार रहीं। हकीकत में दंगा नहीं बल्कि भविष्य में होने वाले संभावित दंगों से निपटने के लिए पुलिस टीम ने मात्र रिहर्सल का काम किया। पुलिस कर्मियों ने कार्डन बनाते हुए बाडी प्रोजेक्टर के जरिए अपना बचाव करते हुए कई बार दंगाइयों को खदेड़ा और कुछ को हिरासत में लिया। वहीं एंटी डकैती स्कीम का भी रिहर्सल हुआ जिसमें पुलिस पार्टी ने सुरक्षात्मक ढंग से बदमाशों का घिराव कर रिहर्सल को अंजाम दिया।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी संजय दुबे, लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज विजय द्विवेदी, एसआई, अमित कुमार, राजेश सिंह, भारत भूषण यादव, वीर बहादुर, प्रदीप यादव, प्रभाकर सिंह, विक्रम बहादुर सिंह, मनोहर सिंह, राज शर्मा, सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।