
कानपुर। गुरुवार शाम को कानपुर एडीजी जोन भानु भास्कर बिल्हौर पहुंचे, जहां पर उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेकर बिल्हौर ब्लाक तक जीटी रोड पर पुलिस बल के साथ रूट मार्च कर क्षेत्रीय जनता को सुरक्षा का विश्वास दिलाया। इसके उपरांत एडीजी जोन भानु भास्कर ने बिल्हौर ब्लाक परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग की। इस मौके पर हिंदू-मुस्लिम धर्म के अनुयायियों ने गंगा जमुनी तहजीब के तहत बिल्हौर की संस्कृति के विषय में एडीजी साहब को अवगत कराया।

एडीजी साहब ने रमजान के पाक महीने, ईद, परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया के त्यौहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ ही सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की। एडीजी साहब ने एस 10 टीम की चर्चा की ताकि पुलिस और जनता का आपस में सौहार्दपूर्ण सामंजस्य स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि किसी पर मुकदमा लिखाना हल नहीं है बल्कि बुद्धिजीवियों के माध्यम से हल निकालना अधिक बेहतर है। विवादों से दूर रहकर यदि आप अपने परिवार का विकास करेंगे तो निश्चित रूप से देश व प्रदेश की वृद्धि होगी। उन्होंने इस मौके पर अवगत कराया की शासन की मंशा है की उत्तर प्रदेश की इकोनामी को ट्रिलियन डॉलर में बनाया जा सके। आज बच्चे आईआईटी जैसे बड़े संस्थानों से पढ़कर व्यापार कर रहे हैं और लोगों को एम्पलाईमेंट दे रहे हैं।
महिला सशक्तिकरण को लेकर महिला सहायता प्रकोष्ठ के तहत 1076 एवं 112 नंबर के विषय में अवगत कराया। बीते चुनाव को लेकर एडीजी साहब ने बताया कि हमारे यहां की शांति व्यवस्था को देखकर बाहर से आई हुई पुलिस टीम ने कानपुर जिले की तारीफ की।इस मौके पर नवीन चंद्र गुप्ता ने पुलिस व सीमा पर सुरक्षा कर रहे जवानों की तारीफ की और अपराधियों को सभी का दुश्मन बताया। इस मौके पर उन्होंने एक शेर कहते हुए कहा कि लूटेरा अगर आजाद है तो अपमान सबका है, लूटी अगर किसी की अस्मत तो गिरा सम्मान सबका है, बनो इंसान पहले छोड़कर मजहब की बातें, लड़ो दरिंदों से सब मिलकर क्योंकि यह हिंदुस्तान सबका है।
इसी तरह मकनपुर प्रधान मुजाहिर हुसैन ने बिल्हौर की गंगा जमुनी तहजीव और मोहब्बत के विषय में एडीजी साहब को बताया और मकनपुर आने का न्योता दे दिया जिसपर एडीजी साहब ने मकनपुर आने की बात कही। मीटिंग के दौरान बिल्हौर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, बिल्हौर थानाध्यक्ष धनेश प्रसाद, करुणाकर तिवारी, नवीन चंद्र गुप्ता, मकनपुर प्रधान मजाहिर हुसैन, अरुण कुमार, ओम चंद्र कटियार, उत्तरीपुरा प्रधान केशव सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे।