
मेहंदी हसन
बागपत। थाना कोतवाली पुलिस ने गतवर्ष सितम्बर में हुई शहजाद पुत्र जैनुद्दीन की स्वाभाविक मौत बताए जाने के बाद कब्र में दफनाए जाने की प्रक्रिया के करीब 6 महीने बीतने पर पुत्र द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र ने कथित स्वाभाविक मृत्यु को न केवल स्वाभाविक मौत बताया बल्कि हत्या का आरोप भी लगाया। पुलिस ने जांच पडताल की और 4 मार्च को मुकदमा पंजीकृत करते हुए शहजाद के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया गया।पोस्टमार्टम में शरीर पर चोट के निशान होना पाया गया, जिससे पुलिस की शक की सूंई मृतक की दूसरी पत्नी परवीन की तरफ घूमने लगी।पूछताछ में एक के बाद एक राज और हत्या कांड में सहयोगियों के नाम सामने आने लगे।पुलिस ने मृतक की दूसरी पत्नी परवीन, उसकी दोस्त अफसाना व प्रेमी सलमान उर्फ शहजाद को गिरफ्तार कर लिया।जांच पडताल में पता चला कि मृतक शहजाद की पत्नी परवीन ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी, जिसकी एवज में अपना प्लाट बेचकर तालिब व शहबाज़ को 2 लाख रुपये दिए गए थे।हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को तो गिरफ्तार कर लिया है तथा शाहबाज और तालिब, जो अभी फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए बराबर दबिश जारी है। वहीं थाना पुलिस की लगन और हत्याकांड के खुलासे तथा हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी से विभाग की कार्यशैली से प्रसन्न होकर एसपी नीरज कुमार जादौन ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।