
मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद।एसडीम सिकंदराबाद ने तहसील क्षेत्र के गांव के प्राथमिक विद्यालय में खगोलीय लैब का निरीक्षण किया और चांद तारे देखें। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय को अपडेट करते हुए खगोलीय लैब बनाई गई हैं। जिससे कि बच्चे भी सौरमंडल का हाल जान सकेंगे। बीती रात एसडीएम राकेश कुमार सिंह क्षेत्र के गांव भौरा के प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे और वहां खगोलीय लैब में टेलीस्कोप के माध्यम से बच्चों, ग्रामीणों के साथ सौरमंडल में चांद सितारे देखें और वहां मौजूद उपकरणों व सौरमंडल के संबंध में जानकारी की ।इस दौरान प्रधान अध्यापिका ममता, शालिनी ,सरिता व प्रधान संजीव , पूर्व प्रधान पप्पू समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।