पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी पर लटका पति 

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। पत्नी की हत्या कर पति फांसी पर लटक गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दंपत्ति के बीच विवाद चला आ रहा था। पति की शिकायत पत्नी ने पुलिस से भी की थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। लोगों का कहना है कि दंपत्ति की हत्या की गई है, वहीं एसएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। थान लिसाड़ीगेट क्षेत्र के समर गार्डन कॉलोनी निवासी शाहवेज का निकाह 25 मार्च 2021 में शीबा से हुआ था। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। दोनों के बीच फिलहाल बोलचाल भी बंद थी। 7 माह पहले शीबा ने पुलिस में शिकायत की थी, पुलिस शाहवेज को पकड़कर भी ले गई थी लेकिन बाद में छोड़ दिया था। शीबा ने 2 माह पहले भी शिकायत की थी, जिसे पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। देर रात्रि सराय बहलीम निवासी जाहिद जब शाहवेज घर पहुंचा तो शीबा का शव लहूलुहान हालत में उसे पड़ा मिला। शीबा के शरीर पर बिजली का तार भी लिपटा हुआ था और पास में  कैची भी पड़ी थी, जिससे उसकी हत्या की गई थी। अंदर रसोई में शाहवेज का शव फांसी पर लटका हुआ मिला, यह देखकर जाहिद ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पहुंची और पति पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों का कहना था कि शीबा 5 माह की गर्भवती थी। शाहवेज आए दिन दहेज की मांग करता था। मांग पूरी ना होने पर शाहवेज ने शीबा की हत्या कर दी और खुद फांसी पर लटक गया, जबकि पड़ोसियों का कहना था कि शाहवेज को अपनी पत्नी पर शक था। दबी जुबान में लोगों ने दंपति की मौत को हत्या बताया है। बारे में एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि प्रथम दृष्टया पत्नी की हत्या के बाद पति द्वारा आत्महत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अन्य बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले