
दीपक सोलंकी
फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने पार्षदों के संग अटल पार्क में आम जनमानस को शीतल जल उपलब्ध कराएं जाने हेतु ठंडे पानी की फ्रीजर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। शनिवार को नगर निगम मेयर नूतन राठौर द्वारा अटल पार्क में पार्षदों संग ठंडे पानी की फ्रीजर का नारियल फोड़कर व फीता काटकर शुभारम्भ किया। महापौर ने बताया कि अटल पार्क में आम जनमानस को भीषण गर्मी के मौसम में पीने के लिए शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए ठंडे पानी की फ्रीजर का शुभारम्भ किया गया। जिससे पार्क में टहलने वाले लोगों को पीने के शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान पार्षद विजय शर्मा, मोहित अग्रवाल, गेंदालाल राठौर, विनोद राठौर, विद्याराम शंखवार, हरिओम वर्मा, अशोक राठौर, सतेन्द्र सविता, सतीश राठौर तथा अवर अभियन्ता अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।