बीजेपी से निर्वाचित सदस्यों ने मीटिंग हॉल में कुर्सियां नही मिलने पर जमीन पर बैठ जमकर काटा हंगामा

मेहंदी हसन

बागपत। जिला पंचायत की बोर्ड मीटिंग में शनिवार को जमकर हंगामा खड़ा हो गया। जहां बोर्ड मीटिंग में पहुंचे बीजेपी से निर्वाचित सदस्यों ने मीटिंग हॉल में कुर्सियां नही मिलने पर जमकर हंगामा किया और जमीन पर ही बैठ गए । प्रस्ताव पास नही होने पर बीजेपी सदस्यों ने प्रस्ताव कॉपियां फाड़ दी और आरएलडी की जिला पंचायत अध्यक्ष पर एक वर्ष में एक भी विकास कार्य नही करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा तक देने की चेतावनी दी है।दरअसल आपको बता दें कि आज जिला पंचायत मीटिंग हाल में विकास कार्यों के सम्बंध में एक मीटिंग बुलाई थी । जिसमे पहुंचे जनपद के सभी सदस्यों ने आरएलडी से निर्वाचित हुई एससी महिला जिला पंचायत अध्यक्ष ममता जय किशोर पर एक वर्ष में जनपद में एक भी विकास कार्य नही होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है । वहीं बीजेपी से निर्वाचित हुए जिला पंचायत सदस्यों ने मीटिंग हॉल में कुर्सियां नही मिलने पर हंगामा किया और जमीन पर ही बैठ गए ओर उन्होंने एक पार्टी पर दबंगई के चलते विकास कार्यों को फलिता लगाने का आरोप लगाया है ।और बीजेपी से निर्वाचित सदस्यों ने विकास कार्यों के प्रस्ताव पास नही होने पर प्रस्ताव की फोटो कॉपी को फाड़कर प्रस्ताव पास नही होने पर उन्होंने इस्तीफा देने की भी चेतावनी दी है । वहीं बोर्ड मीटिंग में पहुंचे सीडीओ बागपत ने चिंता भी जताई है । ओर सदस्यों को विकास कार्य कराने के लिए आश्वस्त किया है।इस मौके पर बीजेपी जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल,लक्ष्मण सिंह सहित आदि मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले