दंगाईयों से निपटने के लिए एसपी ने फ्लैगमार्च कर किया मॉक ड्रिल

संदीप पुंढीर
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा आकस्मिक परिस्थितियों व आगामी त्यौहार के मद्देनजर दंगा और बलवा नियंत्रण के लिए हाथरस शहर क्षेत्र में फ्लैगमार्च करते हुए मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया तथा दंगाइयों/बलवाईयों से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को बताया गया कि आधी अधूरी तैयारी के साथ कोई न जाएं, अपने पास सुरक्षा के उपकरण रखें। इसी क्रम में आगामी त्यौहार, किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए दंगा और बलवा पर नियंत्रण के लिए समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा जनपद के सभी थानों पर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया एवं दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ अपने–अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण अभ्यास से पूर्व ब्रीफ करते हुए उपकरण आंसू गैस गन, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी। तथा पुलिसकर्मियों को विषम परिस्थितियों में भीड़ के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें