
शहजाद अंसारी
नजीबाबाद, बिजनौर। शासन के आदेश पर एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक व सीओ के साथ नगर के पेट्रोल पम्पों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान उन्होने डीजल व पेट्रोल के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा। पेट्रोल पम्पो पर तेल कम देने तथा मिलावट की शिकायतों पर शासनादेश होने के बाद डीएम ने टीम गठित की। एसडीएम मनोज कुमार सिंह, सीओ गजेन्द्र सिंह पाल, पूर्ति अधिकारी अमित कुमार व माप बाट निरीक्षक ने नगर के पेट्रोल पम्पो पर छापामारी की। प्रशासन की कार्रवाई से पेट्रोल पम्प स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा। एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि पेट्रोल पम्पों पर घटतौली और मिलावाटखोरी की शिकायतें लगातार मिलने पर ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि ऐसी कार्रवाई अब अकास्मिक भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि पेट्रोल व डीजल के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।