फतेहपुर : दस उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज

भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । विद्युत विभाग द्वारा बिजली बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजली चोरी करने के आरोप में अवर अभियंता द्वारा दस लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। शनिवार को कस्बा के काजीटोला मोहल्ले में विद्युत उप केंद्र जहानाबाद के अवर अभियंता सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ बिजली बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे दस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि बिजली बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कस्बे के 10 उपभोक्ताओं द्वारा बिजली की चोरी करते पाए जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । टीम में प्रमेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, राम लखन सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले