गोंडा । परिवहन आयुक्त लखनऊ महोदय एवं जिलाधिकारी महोदय गोंडा द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में गोंडा जनपद के 21 स्कूलों में जांच के लिए तीन प्रवर्तन टीमें बनाकर एआरटीओ प्रवर्तन बबीता वर्मा, पीटीओ शैलेन्द्र कुमार तिवारी एवं संभागीय निरीक्षक संजय कुमार ने 85 स्कूली वाहनों की चेकिंग की। जांच के दौरान मानक के विपरीत संचालित स्कूली वाहनों को दुरुस्त कराकर तीन दिन में आर टी ओ कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए गए।
स्कूल संचालकों से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया गया है कि बिना फिटनेस अथवा मानकों के अनुरूप वाहन न होने पर संचालन नहीं किया जाएगा। जांच में किसी वाहन की फिटनेस समाप्त थी तो किसी के कैमरे खराब पाए गए और कुछ वाहनों में अग्निशमन यंत्र भी नहीं मिले।कुछ वाहनों की खिड़कियों में लगने वाली विंडो राड केवल दो या तीन ही लगी पायी गयी जिस से बच्चों के हाथ या सर बाहर निकलने की संभावना थी, ऐसे वाहनों को भी तीन दिन में दुरुस्त कराकर कार्यालय बुलाया गया है। इसी क्रम में फिटनेस समाप्त, ओवरलोड एवं अन्य अभियोग में कुल 12 वाहनों के प्रति चालान ध् सीज की कार्यवाही भी की गयी।