भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के जिला अस्पताल परिसर में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी मनोज कुमार की एक हुंडई वेन्यू कार उनके घर के नीचे खड़ी थी। शनिवार देर रात उस में अचानक आग लग गई आग लगते ही कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य कर्मी और पड़ोसियों के द्वारा बमुश्किल आग पर मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। आग लगने से उनका हजारों रुपए का नुकसान हो गया है पीड़ित के द्वारा कार कंपनी से नई गाड़ी देने की मांग की गई है उनके द्वारा बताया गया की इस कार में शुरू से ही मैन्युफैक्चरिंग फॉल्ट था और इसमें कमियां आती रहती थी। अब देर रात गाड़ी में अचानक आग लग गई। अगर परिवार से कोई इस गाड़ी में बैठकर कहीं जा रहा होता और यह हादसा तब होता तो आप सोचे मंजर क्या होता?
खबरें और भी हैं...
दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार, शीतर लहर बढ़ने के आसार, अभी-अभी आया मौसम का ताज़ा अपडेट
बड़ी खबर, दिल्ली, प्रदेश