
जनता दर्शन में राज्यमंत्री ने सुनी दिव्यांग जनों की शिकायतें
एमजे चौधरी
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद से ही स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर जनता का दिल जीत लिया। यह हम नहीं कह रहे यह खुद तस्वीरें बयां कर रही हैं कि नरेंद्र कश्यप जैसे सामाजिक और लोगों में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले व्यक्ति को पिछड़ा वर्ग का मंत्री बनाने का जो साहस सरकार द्वारा दिखाया गया था । उस पर कैसे अमल कर रहे हैं। खुद राज्यमंत्री ने करके दिखाया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने रविवार को अपने आवास पर जनता दर्शन में दिव्यांग जनों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया है। दिव्यांगजन समिति के बैनर तले मुरादाबाद, आगरा, बरेली, मेरठ, लखनऊ व कानपुर एवं प्रदेश के अन्य जिलों से दिव्यांगजन गाजियाबाद पहुंचे थे। अलग-अलग विभागों से जुड़ी अपनी शिकायतें राज्यमंत्री को बताई और ज्ञापन के माध्यम से अपना मांग पत्र भी सौंपा। दिव्यांगों ने मुख्य रूप से अपनी पेंशन की राशि को बढ़ाने सभी संस्थानों में दिव्यांगों के आने जाने के लिए रैंप बनवाने और दिव्यांग का प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल करने की मांग रखी गई। राज्यमंत्री ने विभागों को बताया कि 100 दिन के रोड मैप में उन्होंने दिव्यांगों के लिए विशेष योजनाए बनाई जाएंगी। दिव्यांग जनों को हर हाल में मुख्यधारा से जोड़ेंगे। स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा आलाकमान ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है। उसका वह पूर्ण रूप से निर्वाह कर रहे हैं। और इसी कड़ी में उन्होंने जनता दर्शन लगाकर दिव्यांग जनों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कई कार्यक्रम तैयार किए हैं । जिससे कि आने वाले समय में दिव्यांग जनों को कोई भी किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े और इसी कड़ी में उन्होंने सभी तरह की समस्याओं का निस्तारण के लिए जो आश्वासन दिया है। उसका वह पूर्ण रुप से पालन करेंगे और सरकार के माध्यम से उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी करेंगे।