
मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। सोमवार को जीटी रोड स्थित आरके एजुकेशनल स्कूल में बच्चों द्वारा निकली गई यातायत रैली का शुभारंभ कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया । इस मौके पर कोतवाली प्रभारी ने यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी और बच्चों से कहा कि पुलिस जनता की सेवक है। उनको अपनी बात पुलिस से निडर होकर बतानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते हुए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। रैली स्कूल से होती हुई दादरी पुलिस चौकी,दनकौर तिराहा गुलावठी रोड होते हुए स्कूल में समाप्त हुई । इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य निधि गर्ग ने कहा कि सभी बच्चों व सभी नागरिकों को यातायत के नियम की जानकारी होनी चाहिए और उनका पालन करना चाहिए रैली के दौरान दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।