नौ मई से खेला जाएगा अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

  • आईपीएल की तर्ज लीग आधार पर होंगी प्रतियोगिता, प्रेसवार्ता में दी जानकारी
    मेरठ। 12वां ऑल इंडिया अरूण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 9 मई से खेला जाएगा। आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया, टूर्नामेंट करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर होगा। आईपीएल की तर्ज लीग आधार पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।
    पत्रकारवार्ता में टूर्नामेंट के चेयरमैन भानूप्रताप सिंह ने बताया, टूर्नामेंट पिछले वर्ष कोरोना होने के कारण नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पोशाकों में कराया जा रहा है। टूर्नामेंट के अध्यक्ष शिवानंद सिंह ने बताया, अरूण सिंह एक होनहार क्रिकेटर व खिलाड़ी थे। स्पोर्टस कालेज लखनऊ से वीनू मनकट का प्रतिनिधित्व कर चुके थे, उन्हीं की याद में टूर्नामेंट हर वर्ष कराया जाता है। टूर्नामेंट में स्कूलों के साथ-साथ एकेडेमियों की टीमें भी भाग ले रही हैं। टूर्नामेन्ट के आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया, टूर्नामेंट दो वर्गों में होंगी। इसमें से 10 से 14 साल व 18 से 22 साल तक के खिलाडियों को खिलाया जाएगा। मेरठ के स्कूलों के साथ हापुड़, नकुड, शामली, सहारनपुर, अमृतसर, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और मुरादाबाद की टीमें भाग लेती आई हैं। इस बार भी टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा टीमों के भाग लेने की सम्भावना है। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ दी मैच का पुरूस्कार दिया जाएगा। प्रेसवार्ता में देव प्रताप सिंह, रजनीश कौशल, सुशील त्यागी, अरमान अंसारी, अतुलेश शास्त्री, अहमद उल्ला, पंकज भारद्वाज, नजर खान, सुरेन्द्र सिंह, अमित शर्मा आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले