मेरठ। प्रबंध निदेशक ने अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने जनपद संभल का दौरा किया। प्रबंध निदेशक ने संभल पहुंचकर मौलागढ़ बिजलीघर अंतर्गत विद्युत वितरण खंड चंदौसी का निरक्षण किया। उन्होंने डीटीए पावर ट्रांसफार्मर, फीडर, पीटीडब्ल्यू फीडर ठीक से कार्य नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की। पीवीवीएनएल के मीडिया प्रवक्ता एसके सिंह ने बताया, प्रबंध निदेशक ने सप्लाई रजिस्टर, लोगशीट आदि अभिलेखों की जांच की। नियमानुसार रिकॉर्ड नहीं पाए जाने पर प्रबंध निदेशक ने अप्रसांता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत लाइन हानियां कम की जाए। विद्युत चोरी के विरुद्ध उपयुक्त कार्रवाई की जाए। अधिकारियों से विद्युत चोरी पर शिकंजा कसने के लिए विभागीय दल द्वारा रेड करने के निर्देश दिए। कहा, लौ कंजम्प्शन वाले कंस्यूमर्स को चेक किया जाए। स्टोर रीडिंग पाए जाने पर कार्यवाही की जाए। नेवर पेड वाले उपभोक्ताओं को तगद़ा कालिंग कर डिसकनेक्शन किए जाए। अंनबिलड कंस्यूमर्स की बिलिंग सुनिश्चित की जाए। स्वीकृत भार से अधिक भार चलाने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस भेजकर लोड बढ़ाया जाए। प्रबंध निदेशक ने राजस्व वसूली के मासिक लक्ष्य के अतिरिक्त 19 करोड़ प्रतिदिन राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें 5 करोड़ चंदौसी और 3 करोड़ बबराला के लिए निर्धारित किए है।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
महाराष्ट्र चुनाव: नतीजों से गदगद हुए पीएम मोदी,कहा- ‘विकास और सुशासन की जीत’
देश, महाराष्ट्र चुनाव