गोरखपुर : मुख्य आरक्षी को सीएम ने दिया पुलिस पदक 

गोपाल त्रिपाठी 

उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो पुलिस कर्मियों समेत 5 आईपीएस भी हुए सम्मानित

गोरखपुर।पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्य आरक्षी अजय कुमार सिंह व एक महिला इन्स्पेक्टर समेत 5 पुलिस अधिकारियों (आईपीएस) को  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  25 हजार रूपये नगद, प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस पदक (स्वर्ण पदक) से सम्मानित किया है ।
पुलिस पदक पाने वालों में   कुशीनगर जिले में तैनात मुख्य आरक्षी अजय कुमार सिंह  बर्तमान समय में गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा में संबद्ध चल रहे है।  बलिया जिले के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के महुलानपार के रहने वाले अजय बताते हैं कि 7 मई 1991 में पुलिस में भर्ती हुआ अब तक के 27 वर्ष की सेवा के दौरान कई उत्कृष्ट कार्य करने का मौका मिला।
 प्रदेश स्तर पर होने वाले इस सम्मान समारोह में प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार, एडीजी जोन मेरठ प्रशांत कुमार, एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक कुमार सिंह , मेरठ में तैनात महिला इन्स्पेक्टर अलका ठाकुर को भी उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 25 हजार रूपये नगद, एक प्रशस्ति पत्र दिया और पुलिस पदक से सम्मानित किया।    पुलिस पदक से सम्मानित होने पर अजय ने जहाँ पूर्वांचल का जहाँ मान – सम्मान बढ़ाया, वहीं  वहीँ अपने माता पिता का भी नाम रोशन किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें