अफसरों के 500 रुपए की लालच में जिंदा जला टैंकर ड्राइवर, मौके पर मौत

जयपुर में रिंग रोड पर रविवार देर रात भीषण हादसा हुआ। बीच सड़क पर खड़े ट्रेलर में पीछे से केमिकल से भरा टैंकर जा घुसा। टक्कर से दोनों वाहनों में आग लग गई। ट्रेलर में सवार ड्राइवर सहित तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने 4 दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया। टैंकर के केबिन में फंसे ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। ट्रेलर ड्राइवर का कहना है कि कुछ अफसरों ने 500 रुपए के लिए ट्रेलर को रोका था। इतने में ही एक्सीडेंट हो गया। जिसे देखते ही अफसरों की टीम मौके से भाग गई।

टक्कर लगने से केमिकल भरे ट्रैंकर में आग

पुलिस ने बताया कि हादसा रात करीब 2:30 बजे सीताराम टोल प्लाजा के पास हुआ। टोल प्लाजा से करीब आधा किलोमीटर दूर रिंग रोड पर एक ट्रेलर बीच सड़क पर खड़ा था। ट्रेलर में बिलासपुर उत्तर प्रदेश निवासी ड्राइवर बबलू खां (45), इकबाल (30) व अरसद (35) बैठे थे। इसी दौरान पीछे से आया टैंकर खड़े ट्रेलर में जा घुसा। टक्कर लगते ही केमिकल से भरे ट्रैंकर में आग लग गई।

ट्रेलर से कूदकर बचाई जान

देखते ही देखते आग ने ट्रेलर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही ट्रेलर में बैठे तीनों लोगों ने बाहर की ओर कूदकर अपनी जान बचाई। पीछे से घुसे टैंकर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर चालक फंस गया। जो जिंदा जल गया।

घंटो हुआ सड़क जाम

टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने वाहनों में टक्कर के बाद आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर सांगानेर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आग लगने से रिंग रोड पर एक KM का जाम लग गया। पुलिस ने 4 दमकलों की मदद से करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया। इसके बाद ट्रैफिक को चालू करवाया गया। पुलिस ने टैंकर ड्राइवर के शव को SMS हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। जिंदा जल जाने के कारण टैंकर ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

RTO ने ट्रेलर रूकवाते ही घटी दुर्घटना

ट्रेलर ड्राइवर बबलू खां ने बताया कि ट्रेलर में टाइल्स भरी थी। गुजरात से भरकर बिहार जा रहे थे। टोल प्लाजा के आगे रिंग रोड पर कुछ अफसरों ने ट्रेलर को रोका। अफसरों की गाड़ी सबसे कोने की लेन में और ट्रेलर बीच लेन में खड़ा था। RTO विभाग की टीम ने गाड़ी में बैठे-बैठे हाथ निकालकर उनसे 500 रुपए लिए। तभी, पीछे से आया केमिकल का टैंकर घुस गया। टक्कर के बाद आग लगते ही RTO की गाड़ी मौके से भाग निकली। हमने भी जैसे-तैसे ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट