करनैलगंज,गोंडा। सरयू महाविद्यालय में चल रहे रोवर्स एंड रेंजर्स के स्काउट प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने विषम परिस्थियों में रहने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सरयू डिग्री कालेज में चल रहे रोवर्स एंड रेंजर्स के स्काउट प्रशिक्षण शिविर में ध्वज शिष्टाचार हुआ। इसके उपरांत क्लासरूम सेशन के अंतर्गत प्रतिभागियों ने अपनी स्काउट फाइल को चेक कराया। उसके बाद प्रतिभागियों ने टेंट लगाना सीखा और और अपनी. अपनी टोली के अलग.अलग टेंट स्थापित किए। टेंट लगाने के दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकार की गांठ और फन्दो को बनाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह तथा रोवर्स प्रभारी रवीन्द्र प्रताप सिंह एवं रेंजर्स प्रभारी अंतिमा सिंह के नेतृत्व में सभी टोलियों के टेंट का निरीक्षण हुआ। टेंट बनाने के संदर्भ में जानकारी ली गई ।
प्रतिभागियों ने बिना बर्तन के भोजन बनाना सीखा। जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों ने बिना बर्तन के बाटी और चोखा बनाया। जिसका भी निरीक्षण टीम के द्वारा किया गया। महाविद्यालय के सभी स्टाफ तथा जिला स्काउट गाइड कमिश्नर ज्ञानेश गुप्ता तथा स्काउट प्रशिक्षक अनुज के साथ सभी प्रतिभागियों ने स्वादिष्ट बाटी चोखा खाने का आनंद प्राप्त किया। इसके बाद कैंप फायर का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कैंप फायर के प्रोग्राम का शुभारंभ प्राचार्य आर बी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ.साथ देश भक्ति से संबंधित गीत व भाषण प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने प्रतिभागियों को सच्चे स्काउट बनने का अर्थ बताया।
उन्होंने कहा विषम से विषम परिस्थितियों में हमें धैर्य से काम लेना चाहिए। हमे स्वावलंबी तथा कर्तव्यनिष्ठ, परोपकारी तथा साहसी बनना चाहिए। जिससे हम कठिन परिस्थितियों में अपनी मदद कर सके साथ ही समाज के मदद के लिए आगे आ सकें। स्काउट की दीक्षा लेने के बाद हमें प्रतिदिन एक अच्छा कार्य या भलाई का कार्य करना चाहिए। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को दीक्षा दिलाई गई। अंत में सामूहिक राष्ट्रगान हुआ और कैंप के समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर डॉ दीपक श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजनीति विज्ञान प्रवक्ता अजय सिंह, उमेश पाठक तथा महाविद्यालय के सभी स्टाफ मौजूद रहे।