
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। शहर के मोहल्ला अंगूरी बाग स्थित मस्जिद तहव्वुर अली खां मे बाईस वे रोज़े को कुरान मुकम्मल हुआ जिसमे मौलवी माआरिश उल्लाह खां वजीही ने कुराने पाक मुकम्मल किया। सामा के फराइज़ हाफ़िज़ मौलाना राशीद ने अंजाम दिये। इस मुबारक मौके पर कारी अब्दुल करीम खान ने कुरान की किरात से जलसे की शुरूआत की। इसके बाद बरगाहेँ रिसालत मे नबी-ऐ-करीम सल्ललाहो अलैहि वसल्लम की शान मे रामपुर के मशहूर नात ख्वाह जनाब मुकर्रम नियाज़ी ने नाते पाक पेश की। इसके बाद मौलवी फैज़ान खां फुरकानी ने हज़रत किब्ला ख़तिबे-आज़म मौलाना शाह वजिउद्दीन अहमद खां कादरी मुजद्ददी की लिखि नात पेश की। इसके बाद मौलाना माअसीर उल्लाह खां वजीही ने बयान फरमाते हुए कहा कि अल्लाह तालाह ने हमे रमजान मुबारक का मुकद्दस महीना अता फरमाया जो बड़ा फ़ाज़िलत वाला महीना है मौला ने हमे इस महीने मे यह साअदत नसीब फरमाई कि हम कुराने अज़ीम सुन रहे और सुना रहे है। और कुरान की तालीमत पर अमल कर रहे है ताकि हमारा दीन और दुनिया सही हो जाये,यह माहे रमजान का तीसरा और आख़री अशरा है जिसमे शबे कद्र की फ़ज़िलत भी बयान की गई है। इस दौरान कुराने पाक मुकम्मल होने पर डा. शायर उल्लाह खां वजीही ने दुआ कराई।
इस मौके पर डा. शायर उल्लाह खां वजीही, ज़फर खां, शादाब खां, हाफ़िज़ शारिक उल्लाह खां वजीही एडवोकेट, अनवार उल्लाह खां एडवोकेट, मुकारिम उल्लाह खां वजीही, साजिद खां अब्दुल मन्नान खां, सहित काफ़ी तादाद मे लोग मौजूद रहे।