अम्बेडकर नगर : नि:शुल्क 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत “एक पंचायत, एक बी सी सखी” की महिलाओ का नि: शुल्क 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। उपायुक्त स्वतः रोजगार आर.बी.यादव व संस्थान निदेशक अजय कुमार वर्मा द्वारा 32 प्रशिक्षुओं को सहभागिता का प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही 24 अप्रैल से 01 मई तक चलने वाले “किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी” अभियान के अंतर्गत निदेशक अजय कुमार वर्मा द्वारा बरसावां हासिमपुर और पकड़ी भोजपुर में ग्रामीणों को किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।       

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) से संतृत करने के लिए ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान के अंतर्गत बरसावां हासिमपुर और पकड़ी भोजपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्थान निदेशक अजय कुमार वर्मा ने बताया कि भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग देश में सभी किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के किसान क्रेडिट कार्ड से संतृत करने का लक्ष्य रखा गया हैं। जिसमे ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नही बनवाया है, वो अपने जमीन के दस्तावेज व केवाईसी के साथ किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

इसके साथ ही पशुपालक एवं मत्स्य पालक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृत किया जायेगा।साथ ही संस्थान पर प्रशिक्षुओ को संस्थान निदेशक के दिशा निर्देश में बैंकिंग से संबन्धित विस्तृत जानकारी दिया गया। उपायुक्त स्वतः रोजगार (DC- NRLM) आर.बी.यादव की व संस्थान निदेशक अजय कुमार वर्मा द्वारा प्रशिक्षुओं को सहभागिता का प्रमाणपत्र वितरित किया गया।जिससे वह ग्राम पंचायत में सुचारु रूप से बीसी पॉइंट का संचालन कर सके। समापन समारोह में उपायुक्त स्वतः रोजगार व संस्थान निदेशक द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए आर बी यादव ने बैंकिंग क्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। संस्थान निदेशक ने स्वरोजगार का महत्व बताया और महिलाओं को बीसी सखी का कार्य करके आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें