
भास्कर समाचार सेवा
मिलक/रामपुर। कोतवाली मिलक जनपद रामपुर में गुमशुदा भटकी हुई तीन बर्षीय बच्ची को मात्र एक घण्टे में उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया। सोमवार को कोतवाली में एक तीन वर्षीय बच्ची को लाया गया था जो अपने माता पिता से भटक गयी थी जिसके माता पिता की तलाश हेतु थाना क्षेत्र के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया तथा थाना मिलक पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा दल की टीम द्वारा कस्बा मिलक में उक्त बच्ची का फोटो दिखाकर बच्ची के माता पिता की तलाश युद्धस्तर पर की गयी। जिसके परिणामस्वरुप थाना मिलक पुलिस की मेहनत काम आयी और बच्ची के परिजन मिल गये ।बच्ची के परिजनो की तस्दीक कर बच्ची को सकुशल उसके पिता रितेश मिश्रा पुत्र राजीव मिश्रा निवासी ग्राम पिपला शिवनगर थाना मिलक जनपद रामपुर के सुपुर्द किया गया। थाना मिलक पुलिस के इस कार्य से क्षेत्रीय जनता में खुशी है।