
भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत भारत विकास परिषद सेवा न्यास के तत्वाधान में इंपीरियल परिवार के सहयोग से पालीवाल हॉल में अध्ययन सहायक सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें सरकारी (बेसिक शिक्षा स्कूल) की 1200 छात्राओ ने सामग्री, नाश्ते का पैकेट व कोल्डड्रिंक प्राप्त की। सहायक सामग्री वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा किया गया। उन्होंने भाविप सेवा न्यास के पदाधिकारियों व इंपीरियल परिवार की सराहना करते हुये आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य एसआरके महाविद्यालय महेंद्र नाथ ने भी सराहना की। मुख्य वक्ता हरिकिशोर दीक्षित द्वारा गुरूकुल शिक्षा पद्धति की महत्ता बताते वर्तमान समय में उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। मंच पर इंपीरियल परिवार से अमोल गुप्ता, दिनेश गुप्ता डीसी, संजय गुप्ता, बिटिया व धर्मपत्नी अमोल गुप्ता ने सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओ को मयूर नृत्य व देशभक्ति गीत के सुंदर मंचन पर नगद व पुरस्कार वितरण किया। अंत में भाविप सेवा न्यास के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल नवरंग ने इंपीरियल परिवार, विभिन्न विद्यालय से आये अभिभावक, छात्राओ व मंचासीन अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन देवव्रत पाण्डेय, डा. अनिल अग्रवाल एलआईसी ने किया। कार्यक्रम में त्रिभुवन श्रीमाली, भारतेंद्र अग्रवाल राजू, राकेश शर्मा चुन्नू, हरिओम वर्मा पार्षद, विजय शर्मा पार्षद, विकास बंसल, महेश अग्रवाल, दीपरतन अग्रवाल, विजय कुमार जैन, शंकर गुप्ता, अमर सिंह, सुधीर उपाध्याय, हरिओम अरोरा, गोविंद मित्तल आदि मौजूद रहे।