
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। हॉट सिटी में अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जीडीए का अभियान जारी है। इसी कड़ी में डासना में अवैध रूप से विकसित की जा जा रही अवैध कॉलोनियों को सचल दस्ते ने जमीदोज कर दिया है। डासना इलाके में बड़े पैमाने पर इस समय अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित करने का काम चल रहा था। जीडीए की चेतावनी के बावजूद भी डासना इलाके में भू माफिया अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है।
जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने बताया कि डासना के रोहन एन्क्लेव व सदभावना कॉलोनी के बीच में खसरा संख्या 2032, 2033, 2034, 2035, 2036, 2037, 2038, 2039 व 2040 में मनोहर लाल टंडन व सुभाष चंद्र द्वारा अवैध निर्माण और कॉलोनियों को विकसित करने का कार्य किया जा रहा था जिसे आज जीडीए की टीम ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इसी क्रम में जोन 5 खसरा नंबर 776 एडवांस इंस्टिट्यूट के बराबर में एनएच 24 डासना में बिना जीडीए द्वारा मानचित्र स्वीकृत के 10 हजार वर्ग मीटर में ईश्वर सिंह, शेर सिंह, ललित, सुनील एवं प्रमोद आदि द्वारा प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था इसे भी जमीदोज कर दिया है। जीडीए सचिव ने बताया कि आगे भी अवैध निर्माण और कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रहेगी।