कानपुर : सेतु निर्माण विभागीय अधिकारियों संग सांसद पचौरी ने की समीक्षा बैठक दिए दिशा निर्देश

सेतु निर्माण मे मिली खामियों व लंबित योजनाओ के बावत लगायी फटकार
कानपुर |
शहर में भीषण जाम की समस्या से चिंतित सांसद सत्य देव पचौरी ने प्रांतीय खंड अंतर्गत बड़े ड्रीम प्रोजेक्टो के अधूरे पड़े कामों से संबंधित सेतु निर्माण निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो संग मंगलवार को सांसद कैम्प कार्यालय पर समीक्षा बैठक की उक्त बैठक मे 13 मुख्य बिन्दुओ पर चर्चा करते हुये  सांसद पचौरी  ने सबसे पहले प्रांतीय खंड केंद्रीय मार्ग योजना के बावत संबंधित क्षेत्र के अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। प्रान्तीय खण्ड / कानपुर नगर में केन्द्रीय मार्ग निधि | योजनान्तर्गत जनपद-कानपुर नगर में जी०टी० रोड़ गुमटी नं0-9 से नमक फैक्ट्री विजय नगर चौराहा, दादा नगर पुल एवं ज्ञान प्रकाश मार्ग तक के किमी० 1 से 11.750 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य पर वर्ष 2016-17 मे कार्यशुरू हुआ था जो की बर्तमान मे अभी भी इंकम्प्लीट है फुटपाथ का बेस व इंटरलोकिंग केसिंग का काम अभी अपूर्ण है जिसपर माननीय सांसद ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियो को फटकार लगाते हुये शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने का निर्देश दिया है  प्रान्तीय खण्ड / कानपुर नगर में 5054 व्यापार विकास |

निधि योजनान्तर्गत टाटमिल चौराहे से यशोदा नगर बाईपास तक मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य ( दोनों तरफ 3.75 मी० ) पुल के दोनों ओर सर्विस लेन बननी थी  जो की अभी इंकम्प्लीट है अधिकारिओ ने इस बावत अवैध कब्जे के साथ साथ गैप भी है जिन अवैध कब्जो को अभी हटवाया नहीं गया है जिसपर माननीय सांसद पचौरी ने कमिशनर से बात कर शीघ्र कब्जे हटवाये जाने की बात कहीं है प्रान्तीय खण्ड / कानपुर नगर में राज्य योजना (अनुदान सं0-58) चौड़ीकरण / सुदृढीकरण कार्य जी०टी० रोड स्थित लोहारन भटठा से विजय नगर कल्याणपुर मार्ग स्थित डबल पुलिया तक नहर पट्टी पर मार्ग का (अ०जि०मा०) निर्माण कार्य के बावत  सांसद  ने डबलपुलिया से नाला रोड पर निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट पर अधिकारियो  कहना था की रास्ते मे आने वाले पेड़ो को जनमानस कटने मे दिक्क़त करहे है जिसे वनबिभाग द्वारा शीघ्र करवाने के निर्देश दिए है.। साथ ही भट्ठे के पास जल लिकेज के कारण दलदल जैसी  स्थिति बनी हुई है जिसे जलनिगम को पत्र लिखकर शीघ्र कृयान्वित करवाने के दिशा निर्देश दिए है। निर्माण खण्ड-2 के अन्तर्गत बाबूपुरवा चौराहे ट्रांसपोर्ट नगर ) से जूही नहरिया मार्ग के चौड़ीकरण लोक निर्माण विभाग एवं सुदृढीकरण का कार्य । पर आरसीसी काम चल रहा है जो की आ आवागमन के कारण रात्रि मे ही संचालित होपाता है जिसे सांसद जी ने निर्माण कार्य पूर्ण होने तक तत्काल जनता के आवागमन पर रोक लगाने के आदेश दिए है ताकि निर्माण मे कोई व्यवधान न उतपन्न हों ओर मजबूती आ सके।

(5,6,) – प्रान्तीय खण्ड / कानपुर,नगर में मालरोड़ एवं काकादेव थाना रोड़ पर स्थित आई.टी.आई. पाण्डु नगर तिराहे व फजलगंज मालरोड़ एवं लखनऊ झाँसी मार्ग पर बिजली के खम्बो को लगवाने हेतु केस्को महाप्रबंधक को पत्र लिखकर शीघ्र कृयान्वयन के दिशानिर्देश दिए है सीओडी मे निर्माणाधीन पुल मे निरिक्षण के दौरान पायी गयी खामियों के कारण सरिया निकलने की शिकायत मिली है |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले