महराजगंज में अतिक्रमण के जाल में फंसा सिसवा मार्केट, जिम्मेदार बने हुए हैं मूकदर्शक

मेन सड़क पर खड़ी वाहन से रास्ता बाधित

भास्कर ब्यूरो..
सिसवा बाजार\महराजगंज।
 आए दिन अतिक्रमण और जाम की वजह से सिसवा बाजार में रहने वाले लोगों को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों और दुकानदारों सहित हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर प्रशासन और नगर पालिका भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। 

जिससे निजात पाया जा सके। सिसवा नगर के विभिन्न जगहों पर जबरदस्ती की दुकान लगाने और बड़े वाहन घंटों तक खड़े होने से पैदल चलने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि मार्केट में कुछ जगह सड़क पर ही 24 घण्टे वाहन खड़ा कर सड़क की आवागमन बाधित हो जाता है।

सिसवा नगर के गोपालनगर, मेन मार्केट, सोनार पट्टी, सब्जी मंडी, बैक रोड़, काली मंदिर रोड़, रामजानकी मंदिर, इस्टेट तिराहा, रेलवे स्टेशन रोड अन्य स्थानों के रोड पर फुटपाथ पूरी तरह से दुकानदारों के कब्जे में है। इसे लेकर प्रशासन और नगर पंचायत भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में लाखों लोगों को काफी परेशानी हो रही है। नगर के दर्जनों जगहों पर दुकानदारों ने सड़क के दोनों तरफ दुकानें सजाई हुई है। जिसमें उनके द्वारा दुकानों के बाहर तिरपाल लगा दिया गया है। 5 फीट तक सड़क पर ही दुकानों के काउंटर रख दिए गए हैं। इन दुकानों के बाहर बाइक भी खड़ी की जा रही है। जिससे सड़क पर जाम लगने से पैदल राहगीरों और बाईक सवारों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सिसवा कस्बे में अतिक्रमण व जाम से जहा एक तरफ आम नगरवासी परेशान है वही ग्रामीण क्षेत्र आए लोगों को भी प्रतिदिन जाम व अतिक्रमण से आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण और जाम की समस्या की सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस समस्या की निदान की दिशा में जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना