सांसद ने फीता काटकर 27 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

भास्कर समाचार सेवा

जहाँगीराबाद। विकास खण्ड में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत के 27 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे सांसद डॉ भोला सिंह ने फीता काटकर सभी कार्यों का शिलान्यास किया। इसके बाद गिकस खण्ड में ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें सभी सदस्यों की समस्याएं सुनी गईं।
जानकारी के मुताबिक जहाँगीराबाद विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले गांवों में कराए जा रहे विकास कार्यों का शिलान्यास व पूरे हो चुके कार्यों का लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सांसद का ब्लॉक प्रमुख संगीता चौधरी व उनके पति वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज प्रधान ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सांसद ने विकास खण्ड परिसर में ढाई करोड़ रुपए की लागत से विकास खण्ड के गांवों में कराए जा रहे कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर सासंद डॉ भोला सिंह ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखती है। उन्होंने पूर्व लोकसभा चुनाव में हुए गठबंधन पर भी तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के विकास के आगे महागठबंधन की भी हवा निकल गई। सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने गर गांव में घर घर शौचालय बनवाये, गरीबों के पक्के मकान बनवाये, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए, साथ ही फ्री राशन देकर कोरोना काल में गरीबों की मदद भी की। उन्होंने कहा कि अब हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचे मोदी सरकार इसके लिए भी कार्य कर रही है। गांव गांव पानी की टँकी लगाई जाएंगी। उन्होंने वृक्षरोपण व जल संरक्षण के लिए भी सभी लोगों से अपील की। कार्यक्रम में मौजूद प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को जल संरक्षण व वृक्षारोपण के प्रति सचेत करें। अपने संबोधन में सांसद ने पेस्टिसाइड की खेती छोड़कर जैविक खेती अपनाने पर भी जोर दिया। सांसद ने कहा कि आज खेती की विभिन्न तकनीक मौजूद हैं, पेस्टिसाइड की खेती स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है जबकि जैविक खेती से उगाई गई फसल शरीर के लिए लाभदायक होती है। इसके बाद ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की एक बैठक हुई जिसमें सभी प्रतिनिधियों की समस्याओं को ब्लॉक प्रमुख ने सुना। इस मौके पर विनोद प्रधान, बबीता चौधरी, कृष्णकांत वार्ष्णेय, रामपाल लोधी, पिंटल गोयल, गोपाल बंसल, देवू सिरोही, नेम पाल सिंह, बीडीओ रामकुमार शर्मा, नन्हे सिंह लोधी, किशनपाल सिंह लोधी आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें