सेना के जवान की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

भास्कर समाचार सेवा

जहाँगीराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव ककरई निवासी सेना में तैनात एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक जवान जम्मू में 12 आर आर राइफल्स में तैनात था। सेना के अधिकारी इसे आत्महत्या बता रहे हैं जबकि परिजनों ने हत्या बताया है। इस मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने कोतवाली का भी घेराव किया। कार्यवाही न होते देख ग्रामीणों ने गांव के।बाहर ही जहाँगीराबाद-खानपुर मार्ग पर जाम लगा दिया।
जानकारी के मुताबिक ककरई निवासी नीरज(24) पुत्र रामू सिंह 2017 में सेना में भर्ती हुआ था। वर्तमान में उसकी तैनाती जम्मू में चल रही थी। नीरज के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 24 अप्रैल की देर रात 12 बजे जम्मू से अधिकारियों का फ़ोन आया और उन्हें नीरज की आत्महत्या का समाचार दिया। खबर मिलते ही पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सेना के अधिकारी शव को पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार की सुबह गांव लेकर पहुंचे तो पूरे गांव में मातम पसर गया। घटना को लेकर परिजनों ने संदिग्धता जताते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की। परिजनों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने मामला जम्मू का बताकर कार्यवाही करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की खबर मिलने के बाद एसडीएम अनूपशहर वीके गुप्ता व सीओ अनूपशहर उमेश पाण्डे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम खुलवाया। इसके बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में नीरज का अनूपशहर के मस्तराम घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
1 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह, गर्भवती पत्नी के नहीं रुक रहे आंसू-
नीरज का एक वर्ष पूर्व ककोड़ थाना क्षेत्र निवासी टीना से विवाह हुआ था। परिजनों ने बताया कि नीरज की पत्नी तीन माह की गर्भवती है। पति के मौत का समाचार मिलने के बाद से टीना की आंख से आंसू नहीं रुक रहे हैं। नीरज की 90 वर्षीय दादी भी अपनी चारपाई पर लेटी हुई पौत्र वियोग में कराहती रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले