पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से डीएम ने की बैठक

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। पौधारोपण अभियान 2022-23 को सफल बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष स्थल का चिन्हीकरण एवं पौध रोपण हेतु गढ्ढों का खुदान कराते हुए सूची प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 25 प्रतिशत बढ़ाते हुए कार्ययोजना तैयार कर बेसिक शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग तथा वन विभाग को लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधि0 अभि0 सिंचाई को नहरों, रजवाहों, नदियों के दोनों ओर अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कराने के निर्देश दिए। प्रभागीय वनाधिकारी को सरकारी नर्सरी के अलावा प्राईवेट नर्सरी से सम्पर्क कर बड़े पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, प्रभागीय वनाधिकारी डा0 चन्द्र प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार, उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मो0 आजम, जिला उद्यान अनीता सिंह, समिति के सदस्य प्रीति चौधरी, अनिल कुमार शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले