डॉ. प्रेरणा उपाध्याय की मौजूदगी में हुए करीब 20 मोतियाबिंद ऑपरेशन

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। जायंट्स गु्रप ऑफ महिला शक्ति द्वारा एक निःशुल्क नेत्र शिविर 13 अप्रैल को सीबी गेस्ट हाउस में लगाया गया था। जिसमें लगभग 900 रोगियों का नेत्र परीक्षण डॉ. प्रेरणा उपाध्याय, डॉ.. मोहित सिंघल, डॉ. अलका जिंदल एवं डॉ. राकेश यादवेंदु द्वारा किया गया था। जिन मरीजों को आपरेशन की आवश्यकता थी। उन सभी मरीजों को ऑपरेशन जिला अस्पताल में क्रमशः 22 व 26 अप्रैल को कराया गया। जायंट्स गु्रप ऑफ महिला शक्ति की अध्यक्षा अनु बंसल ने बताया कि डाक्टर्स द्वारा चयनित मरीजों का ऑपरेशन जिला अस्पताल में गु्रप की सदस्याओं व मेडीकल कॉलेज की प्राचार्य डा. संगीता अनेजा के नेतृत्व में नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डा. प्रेरणा उपाध्याय की मौजूदगी में कुशल नेत्र चिकित्सक डा. मोहित सिंघल द्वारा 22 अप्रैल को एवं डा. अलका जिंदल द्वारा 26 अप्रैल को जिला अस्पताल में किया गया। आगामी दिनों में भी आने वाले मरीजों के ऑपरेशन किये जायेगे। मेडीकल कॉलेज की नेत्र विभागाध्यक्ष डा. प्रेरणा उपाध्याय ने बताया कि 20 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जा चुके है। वहीं उन्होंने बताया कि सभी मरीजो को देखकर उनको दवाईयां एवं काला चश्मा प्रदान कराया गया है। साथ ही एक हफ्ते बाद पुनः दिखाने को बुलवाया है। उन्होंने बताया कि एक महीने तक आंखों में पानी न जाएं एवं कपड़ा न लगाएं। प्रशासनिक निदेशिका एकता मित्तल ने बताया कि 22 तारीख को ऑपरेशन के बाद मरीजों की पट्टी 23 अप्रैल को खोली गईं। सभी मरीज संतुष्ट एवं खुश नजर आए। वित्त निदेशिका सीमा अग्रवाल ने सभी डॉक्टरों का गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान दीपा अग्रवाल, शीनु अग्रवाल, सरिता गुप्ता, प्राची अग्रवाल आदि उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें