वाहन चालको को फूल देकर यातायात नियम को लेकर किया जागरूक

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। यातायात पुलिस की मंगलवार को एक अनूठी पहल देखने को मिली। यातायात नियमो का पालन न करने वाले लोगों को फूल भेंटकर नियम का पालन करने को कहा गया। इस दौरान लोगों को यातायात के नियमों को बता जागरूक किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी यातायात विनय कुमार सिंह ने कहा कि हर किसी को वाहन चलाते समय यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए। जिससे हम सुरक्षित रहे। यातायात पुलिस द्वारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अभियान चलाकर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट चलने वालों, तीन सवारी लेकर चलने वालो व चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर न चलने वाले एवं यातायात संबंधी अन्य नियमों का पालन न करने वाले लोगों को क्षेत्राधिकारी यातायात विनय कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात लालता प्रसाद दाऊ द्वारा गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनकर चलने व अन्य यातायात नियमों का पालन करने के लिये प्रोत्साहित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक