
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक जेलों में शुमार कहलाने वाली डासना की जिला जेल में उस समय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जब जिलाधिकारी हापुड रूपम मेघा और एसपी हापुड़ दीपक भूकर के द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ जिला जेल का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी और एसपी के नेतृत्व में बंदियों की परेड भी कराई गई। साथ ही बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई।
इस बीच जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हापुड़ जिला अधिकारी रूपम मेघा और एसपी हापुड दीपक भूकर के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा जेल का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया। जिसमें पाकशाला, जेल में चल रही एक्टिविटी जैसे सिलाई केंद्र, प्रौढ़ शिक्षा केंद्र, हॉस्पिटल, महिलाओं के लिए चलाए जा रहे कार्य, सहित तमाम तरह के निरीक्षण किए गए । साथ ही बंदियों की भी परेड कराकर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा दोष सिद्ध बंदी के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। और जेल की सुरक्षा को लेकर भी जेल प्रशासन के आला अधिकारियों से बातचीत की गई । जेल में चल रही एक्टिविटी को देखकर हापुड जिला प्रशासन के अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए एवं स्वच्छता को देखकर खुशी जाहिर की और जेल प्रशासन से अन्य किसी भी समस्या के समाधान के लिए तुरंत बातचीत करने की बात भी की गई है। इस अहम मौके पर सभी आला अधिकारियों का जेल अधीक्षक आलोक सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस मौके पर जेल प्रशासन से जेल अधीक्षक आलोक सिंह, कार्यकारी जेलर अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर शैलेश सिंह, डिप्टी जेलर संजय शाही, डिप्टी जेलर विजय कुमार गौतम, जेल हेड वार्डन शिवकुमार शर्मा सहित तमाम जेल प्रशासन के आला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।