सुल्तानपुर : अंधाधुंध विद्युत कटौती से जनजीवन बेहाल

’जयसिंहपुर, सुल्तानपुर।’ क्षेत्र की विद्युत व्यवथा बेपटरी हो गई हैं। बढ़ती हुई गर्मी के बीच विकासखण्ड क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अघोषित विद्युत कटौती से लोग परेशान हो चुके हैं। आलम यह है कि कब बिजली कट जाए कुछ पता नहीं होता। बिजली कट जाने से लोग अंधेरे में रहने के लिए विवश हो जाते हैं। गर्मी के चलते लोगों की नींद भी पूरी नहीं हो पाती। बिजली के अभाव में उमस भरी इस गर्मी के चलते जनजीवन बेहाल हो गया है।

हवा हवाई साबित हो रही योगी सरकार की घोषणा वादा, नही मिल रही बिजली

योगी सरकार ने प्रदेश के शहरी इलाकों में 24 घंटे व ग्रामीण इलाको में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति किए जाने का फरमान जारी किया था। लेकिन योगी सरकार का यह फरमान सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र में पूरी तरह हवा-हवाई साबित हो रहा है। आलम यह है की क्षेत्र में पावर कॉरपोरेशन का रोस्टर ध्वस्त है।

ग्रामीण क्षेत्रों में जब गर्मी बढ़ जाती हैं तो विद्युत व्यवस्था धराशाई हो जाती है। शाम के समय जब बिजली सप्लाई की सबसे अधिक जरूरत होती है तब बिजली की आवाजाही का खेल शुरू हो जाता है। बिजली कटौती किए जाने से लोग रात में बिलबिला उठते हैं। रात के समय में सबसे अधिक बिजली कटौती होती है। अचानक बिजली कट जाने के बाद पंखे बन्द हो जाते हैं। जिसके बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और लोग रात जागकर बीतने को विवश हो जाते है।

सामान्य रूप से इसका कारण बिजली की अधिक खपत होने तथा ओवरलोड बताया जाता है। सबसे खराब हालत जयसिंहपुर खंड के बिरसिंहपुर विद्युत उपकेंद्र का है, जहां रात में एक घंटे विद्युत सप्लाई के बाद अचानक तीन घंटे बिजली गुल हो जाती है। इन दिनों क्षेत्र में भीषण गर्मी, कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी के चलते आम जनजीवन बेहाल है। इस बाबत जब अधिशासी अभियंता जयसिंहपुर गौरव तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने इस पर जवाब देना मुनासिब नहीं समझा और कई बार फोन रिसीव करने के बाद भी हेलो हेलो बोलकर फोन काट दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें