भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/सरधना। थाना सरधना क्षेत्र के ईकडी निवासी जयप्रकाश पुत्र कबूल ने बताया, उसका पौता आशीष त्यागी पुत्र राजेन्द्र त्यागी गांव के में ही जनता जागरती स्कूल में कक्षा-12 में पढ़ता है। बुधवार को आशीष स्कूल में पहुंचा और क्लाश रूम में बैठा गया, तभी शिक्षक ज्ञानेंद्र चौधरी ने आशीष के साथ गाली-गलौच करनी शुरू कर दी, जब उसके पोते ने गाली देने से मना किया तो उक्त शिक्षक ने मारपीट कर दी। विरोध किया तो जान से मारने की नियत से उसके सिर पर पास में रखा स्टूल मार दिया, जिससे उसका पौता मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। गौरव पुत्र दीपक त्यागी ने घटना की जानकारी दी। थाना सरधना में शिकायत की गई तो पुलिस ने उपचार के लिए छात्र को अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।