भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन बुधवार को काफी सक्रिय दिखाई दिया। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने विजय नगर इलाके में कई धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवा दिए। साथ ही जिन धार्मिक स्थलों के पास लाउडस्पीकर की अनुमति थी उनको बजाने के लिए 60 डेसिबल पर ही बजाने की अनुमति के निर्देश दिए। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह खुद धार्मिक स्थलों पर पहुंचे। गंभीर सिंह विजय नगर सेक्टर 12 में सर्व धर्म साईं मंदिर पर पहुंचे और वहां पर लगाए गए लाउडस्पीकर को हटवाया। इसके अलावा नूर मस्जिद पर लगे चार लाउडस्पीकर में से तीन को हटवाते हुए अन्य धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगाए गए लाउडस्पीकर को भी हटवा दिया गया है। गंभीर सिंह ने बताया कि जिन धार्मिक स्थलों के पास लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति है उन्हें हिदायत दी गई है कि वे 60 डेसिबल से ज्यादा शोर ना करें। उन्होंने सभी धार्मिक स्थलों के पुजारियों इमामों से भी मुलाकात की और आदेश के पालन की अपील की। इससे पहले उन्होंने विजय नगर थाने में शांति समिति से जुड़े लोगों की बैठक भी बुलाई और उन्हें लाउडस्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अवगत कराया और उन पर पूर्णतया पालन करने के निर्देश दिए।
खबरें और भी हैं...