ईद, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाये : डीएम

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। आगामी त्यौहार को लेकर जिला शांति समिति की बैठक पुलिस लाइन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने की। जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने जनता से अपील की कि वह ईद, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाये और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश के मुताबिक धार्मिक स्थलों के किये लाउडस्पीकर की अनुमति अवश्य लें। एडीएम ने कहा लाउडस्पीकर के लिए एसडीएम से अनुमति लेकर प्रशासन का सहयोग करें। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि एंव पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद ने कहा लाउडस्पीकर मामले में सभी धर्मों के लोगों को कोर्ट के आदेश का पालन कर प्रशासन का सहयोग करना है, कहीं कोई दिक्कत आये तो अधिकारियों को बताएं। मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने सभी धर्मगुरुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्वो को आपसी सौहार्द के साथ मनाकर गंगा जमुनी संस्कृति की मिसाल पेश करें। उन्होंने कहा प्रशासन और पुलिस पूरा सहयोग करेगी। संचालन एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने किया। बैठक में व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, विश्व जैन संग़ठन अध्यक्ष आकाशदीप जैन, कामिल कुरैशी, सैय्यद लकी, तारिक शम्शी, शहंशाह वारिसी, सरदार सतनाम सिंह अरोरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुये गंगा जमुनी संस्कृति को कायम रखते हुये आपसी सौहार्द के साथ प्रशासन का सहयोग करते हुए त्यौहार मनाने की बात कही। बैठक में हनी वारसी, मुमताज चौधरी, सभासद जुगनू, शावेज़ नक़वी, अब्दुल कुददूस, जनपद के सभी समुदाय के धर्मगुरु, सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, एसओ, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सहित जनपद के समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें