उमरान मलिक का इस समय IPL 2022 में जलवा चल रहा है। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उमरान ने अपनी रफ्तार से सभी की हालत खराब कर दी है। गुजरात के खिलाफ बीती रात हुए मुकाबले में उमरान मलिक ने 5 विकेट चटकाए। अब लगभग सभी को उम्मीद है कि इस साल T-20 वर्ल्ड कप टीम में उमरान जरूर शामिल होंगे लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
उमरान मलिक की शानदार गेंदबाजी
कई दिग्गज कह चुके हैं कि अब उमरान मलिक को टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए। पिछले साल IPL में उमरान मलिक ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। इस वजह से ही हैदराबाद ने उन्हें रिटेन किया था। इस साल वो और भी जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। उमरान ने आठ मुकाबलों में 15 विकेट चटकाए है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो उमरान अब दूसरे नंबर पर आ गए है। उमरान ने अपनी स्पीड से सभी को परेशान किया है। शायद इतनी स्पीड से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज भारत में कोई नहीं आया।
आरपी सिंह के बयान से चौके खिलाड़ी
क्रिकबज्ज पर बात करते हुए आरपी सिंह ने कहा कि उमरान को टीम के साथ रखना चाहिए और तभी वो तैयार हो पाएंगे। बेंच स्ट्रेंथ मजूबत करना चाहिए। मेरे हिसाब से उन्हें तुरंत प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना चाहिए। उमरान ने ज्यादा घरेलू क्रिकेट नहीं खेली है और इस वजह से ही मैं उनके पक्ष में नहीं हूं। IPL के पिछले कुछ मैचों की बात करें तो उन्होंने अच्छा काम किया। टीम में रखकर नेट्स पर गेंदबाजी कर वो अच्छा काम कर सकते हैं। अभी उन्हें प्लेइंग इलेवन में खिलाना काफी जल्दबाजी होगी।