अघोषित बिजली कटौती को लेकर भड़के किसान, फूँका बिजली विभाग का पुतला

भास्कर समाचार सेवा
मिलक/रामपुर। भीषण गर्मी के दौरान बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती तथा बिजली विभाग मिलक में उपखण्ड अधिकारी मिलक के द्वारा प्राइवेट व्यक्तियों को अपने कार्यालय में बैठाकर किसानों से लूट कराए जाने के विरोध में गुरुवार को तयशुदा कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता स्टेशन रोड मिलक कार्यालय पर एकत्र हुए तथा सभी कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के पुतले की प्रतीकात्मक अर्थी बनाई और उसे अपने कन्धों पर रखकर नगर मिलक के मुख्य मार्गों में घुमाने के बाद बिजली घर में लेजाकर दहन कर दिया। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि इस समय प्रत्येक व्यक्ति भीषण गर्मी के कारण अत्याधिक परेशान है तथा सबसे ज्यादा समस्या किसानों को हो रही है क्योंकि गन्ना, मेंथा व सब्ज़ी की फसलों में सिंचाई की अधिक आवश्यकता है लेकिन पर्याप्त बिजली न मिल पाने के कारण अधिकांश फसलें सूख रही हैं। जिससे किसानों को आर्थिक हानि हो रही है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश है कि कोई भी बिजली कटौती न की जाए लेकिन स्थानीय अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं। आदेश शंखधार ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी मिलक बहुत ही तानाशाह अधिकारी है क्योंकि भारतीय किसान संघ के द्वारा दिनांक 20 अप्रैल को एक ज्ञापन दिया गया था उसको पूरे सात दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है प्राइवेट व्यक्ति खुलेआम बिजली घर में बैठकर किसानों को लूट रहे हैं जिन्हें उपखण्ड अधिकारी मिलक का संरक्षण प्राप्त है। आगे कहा कि अगर बिजली विभाग के द्वारा जल्द ही पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध नहीं कराई गई तथा बिजली विभाग में बैठे अनाधिकृत व्यक्तियों को नहीं हटाया गया तो बड़े स्तर पर आन्दोलन किया जाएगा जिसकी सभी ज़िम्मेदारी बिजली विभाग की ही होगी। इस अवसर पर डॉ राजीव गंगवार, राजवीर यादव, मथुरा प्रसाद दिवाकर, वीरपाल गंगवार, आदित्य शर्मा, डालचन्द्र पाल, ब्रह्मस्वरूप, मोहनस्वरूप, रामस्वरूप, तुलसीराम, छोटेलाल शर्मा, प्रीतम सिंह यादव, पदम सिंह, परमीलाल, यशवीर सिंह, लखवीर सिंह, बिंदर सिंह, सोमपाल, चंद्रप्रकाश, अरविन्द गंगवार, ओमप्रकाश, हरप्रसाद, कमोद शर्मा, राम भरोसे, सत्यवीर, प्रेमबहादुर, पवन गंगवार, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक