सीतापुर : गांव से लेकर कस्बो तक 18 घंटे बिजली कटौती बनी मुसीबत

संदना-सीतापुर। तापमान लगातार बढ़ रहा है। इस बीच भीषण गर्मी के साथ ही क्षेत्र में विद्युत संकट भी गहरा गया है।कस्बे से लेकर गांव तक 18 घंटे की बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को मुसीबत झेलनी पड़ रही है।साथ ही लोकल फाल्ट और लो वोल्टेज की समस्या ने उपभोक्ताओं की मुसीबत और बढ़ गयी है।घरों में लगे पंखा सो पीस बनकर रह गए है।लोगो ने हांथ के बने पंखे डुलाना शुरू कर दिया । तापमान लगातार बढ़ रहा है गर्मी से लोग को बेहाल हैं।इस बीच अघोषित कटौती बढ़ गई है।

साहब लाइट न सही मिट्टी का तेल ही दे दो

वैसे शासन का निर्देश है कि ग्रामीण क्षेत्र को 18 से 20 घंटे बिजली सप्लाई दी जाए, लेकिन कई दिनों से क्षेत्र से लेकर गांव तक बिजली कटौती इस कदर हो गयी है कि ग्रामीण क्षेत्र में महज 8 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो रही है।दिन में आपूर्ति बाधित रहती है।जिससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो जा रही है, वहीं लोग गर्मी से जूझने के लिए मजबूर हैं। कटौती के बीच लोकल फाल्ट की समस्या भी बढ़ गई है। रात के समय लो-वोल्टेज के चलते पंखा, कूलर गर्म हवा दे रहे हैं।

लोकल फाल्ट ने और बढ़ाई उपभोक्ताओं की मुश्किल

संदना निवासी सोनू सिंह का कहना है कि रात्रि के समय बिजली गुल हो जाने से नींद पूरी नहीं हो पा रही है।जबकि बिनोद सिंह, मनोज सिंह ने कहा कि अभी अप्रैल का महीना है और गर्मी चरम पर है। बिजली कटौती बढ़ने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोकल फाल्ट व लो वोल्टेज की समस्या से निजात के साथ ही बिजली आपूर्ति में सुुधार किया जाए।लोग घरों में अंधेरे में खाना खाने को मजबूर है ।मिट्टी का तेल भी नहीं मिलता है और लाइट भी आती नहीं है ।साहब कुछ तो दे दो ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट