जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। सुलतानपुर जिले में गेंहू से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खेत में पलट गया। हादसे में चालक को गंभीर चोटे आई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलो को अस्पताल भेजकर वाहन मालिक को घटना की सुचना दी। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर जिले के महाराजगंज निवासी चालक अंकित माझी व क्लीनर राम मिलन टांडा बांदा हाईवे के रास्ते ट्रक पर गेहूं लादकर सुलतानपुर की तरफ जा रहे थे।
गुरुवार की भोर करीब चार बजे जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बहली भोजा का पुरवा गांव के पास चालक को झपकी आ गई। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भाग कर घटनास्थल पर पहुंच गए।
लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस चैकी सेमरी को दी। सूचना पर पहुंचे सेमरी चैकी इंचार्ज दिनेश कुमार राय मय स्टाफ ने वाहन में फंसे चालक और क्लीनर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल एंबुलेंस सेवा 108 से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। इस बाबत सेमरी चैकी इंचार्ज दिनेश कुमार राय ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजकर वाहन मालिक को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है।