कानपुर : ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

घाटमपुर। थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे के पास ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर दी। जिंसके बाद ट्रक मौके से भाग निकला। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को घाटमपुर सीएचसी पहुचाया जहां प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत में हैलट रेफर कर दिया गया। हमीरपुर के मिश्राना निवासी 20 वर्षीय संजय अपने साथी ग्वालटोली निवासी 25 वर्षीय सानू ने बताया कि हमीरपुर में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत काम चल रहा है। उसकी टेस्टिंग मशीन खराब हो गयी थी, जिसे मोटरसाइकिल से लेकर कानपुर जा रहे थे।

घाटमपुर मुख्य चौराहे पर पहुंचते ही मोटरसाइकिल में पीछे से ट्रक टक्कर मारते हुए कानपुर की ओर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहा प्राथमिक उपचार कर संजय को गम्भीर हालत में हैलट रेफर कर दिया गया वही साथी को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। घाटमपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें