कानपुर : जिला पंचायत की बैठक में पुनरीक्षित बजट वर्ष 2021-22 व वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुमानित बजट पर हुई चर्चा

अध्यक्ष ने अधिकारियों को जनहित के मुद्दो को प्राथमिकता पर हल कराने के दिये निर्देश

कानपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय सभागार में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुयी।बैठक में पुनरीक्षित बजट वर्ष 2021-22 में 94 करोड़ 31लाख 23 हजार 288 के सापेक्ष व्यय रुपये 78 करोड़ 88 लाख 73 हजार 765 की स्वीकृति प्रदान की गयी। वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुमानित मूल बजट रुपये 58 करोड़ 32 लाख 69 हजार 127 के सापेक्ष व्यय रुपये 42 करोड़ 40 लाख 27 हजार 765 की भी सहमति प्रदान की गयी।

आयोजित जिला पंचायत की बैठक में उपस्थित जिला पंचायत सदस्यो व ब्लाक प्रमुखों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से सदन को अवगत कराया, जिसमें पेयजल, निराश्रित गौवंश, सड़क व विद्युत आपूर्ति समस्याओं को प्रमुख रुप से सदन में रखा गया। सदन के सदस्यों द्वारा जिला पंचायत की समय से बैठके आयोजित कराये जाने तथा जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत सदस्यो के बैठने की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की गयी।

अध्यक्ष ने सदन में उठाई गयी समस्याओं को सुनते हुये शीघ्र निराकरण कराने का सदस्यगणो को अस्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रो में जो भी हैण्डपंप खराब हैं, उनकी शीघ्र मरम्मत करायें तथा यदि रीबोर कराने योग्य है तो उनका रीबोर कराना सुनिश्चित करायें जिससे कहीं पर भी पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो, इसके साथ ही जहां पर हर-घर-नल योजना के अन्तर्गत पानी की टंकियो का निर्माण व पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है उसको प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाये। उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत खराब सड़कों यथाशीघ्र मरम्मत कराये जाने तथा ग्रामीण क्षेत्रो में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।

निराश्रित गोवंशों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किमा कि जनपद में जो भी स्थाई/अस्थाई गोंवश आश्रय स्थल स्थापित हैं उनका विस्तार कर उनकी क्षमता बढ़ाई जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा जनहित के मुद्दो को प्राथमिकता से हल करायें। उन्होंने कहा कि बैठक में जिन अधिकारियों को उपस्थित होना था लेकिन वह बिना किसी उचित कारण अनुपस्थित हैं उन अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाये।

बैठक में विधायक बिठूर अभिजीत सिंह सांगा, बिल्हौर राहुल सोनकर, अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुरेश अवस्थी सहित जिला पंचायत सदस्यगण, ब्लाकप्रमुखगण सहित अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत रवीन्द्र कुमार व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।