
कानपुर। काजी ए शहर मौलाना मुस्ताक अहमद मुशाहदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर से मिलकर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर हो रही भ्रांतियों को लेकर ज्ञापन सौंपकर मुलाकात की। कई क्षेत्रों में धार्मिक स्थलो में पुलिस द्वारा की गई अनियमितताएं के बारे विस्तार से चर्चा की। जिसके परिणामस्वरूप कमिश्नर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उन क्षेत्रों के संबंधित थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया। किसी भी धार्मिक स्थल के लाउडस्पीकर उतारे नहीं जायेंगे। जहां आवश्यकता से अधिक स्पीकर लगें होंगे उनको धार्मिक स्थल के जिम्मेदारों से कम करने का निर्देश दिए जाने का आदेश दिया।इस अवसर पर मुख्य रूप से डा निसार अहमद सिद्दीकी ,हाजी शमीम बरकाती, हाफिज मकबूल कादरी, इमरान खान एडवोकेट, नफीस ठेकेदार, अब्दुल कलीम राजू,बाबू अली अंसारी, मुहम्मद गुफरान एड,शैफ उल्ला हशमती आदि लोग उपस्थित थे।
मेईद को लेकर पुलिस व प्रशासन ने किया मौलवियों के साथ बैठक

कानपुर। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, डीसीपी पश्चिम बीबीजीएसटी मूर्ति, एडिशनल डीसीपी पश्चिम व एडीएम साहब ने मुतवली बड़ी ईदगाह और ईदगाह कमेटी के सदस्यों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बड़ी ईदगाह का आगामी ईद त्योहार के मद्देनजर भ्रमण किया और संबंधित मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने ईद के मद्देनजर उलमाओं के साथ बैठक की और पैदल मार्च कर विभिन्न ईदगाह का निरक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी की।