कानपुर : दबंगों ने ट्रैक्टर से गिराई बाउंड्रीवाल सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई घटना, पुलिस कर रही जांच

घाटमपुर। कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में रात के अंधेरे में दबंगों ने ट्रैक्टर से घर के बाहर बनी बाउंड्रीवाल तोड़ डाली। बाउंड्रीवाल तोड़ने की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। पीड़ित ने घाटमपुर कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर गांव निवासी शशिप्रभा पत्नी वेद प्रकाश सचान ने गुरुवार दोपहर घाटमपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को उनकी चचेरी नातिन की शादी घाटमपुर स्थित एक गेस्ट हाउस से थी। घर के सभी लोग वही गए हुए थे। प्रार्थनी घर पर अकेली थी।

रात में मौका देखकर गांव के ही मूलचंद्र पुत्र रामेश्वर व बलबीर, बलवान पुत्रगण मूलचंद्र अपने रिश्तेदार चितौली निवासी रघुराज सचान के ट्रैक्टर व हल से घर की बाउंड्रीवाल तोड़ डाली विरोध करने पर आरोपियों ने प्रार्थनी को घर पर लगी कटिया मशीन में बांधकर पीटा। जिससे प्रार्थनी को गम्भीर चोंटे आई है। प्रार्थनी ने बताया कि आरोपियों ने घर के अंदर बक्शे का ताला तोड़कर उसमे रख्खें एक लाख दस हजार रुपये नगद व सोने व चांदी के आभूषण भी अपने साथ लें गए। प्रार्थनी ने किसी तरह रस्सी खोलकर पड़ोसी के मोबाइल फोन से घरवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे घरवालों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। तब तक आरोपी मौके से भाग निकले। ट्रैक्टर से बाउंड्रीवाल गिराने की वारदात घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़िता ने घाटमपुर कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है वही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। घाटमपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें