भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/हसायन। गुरुवार का दिन संविलियन विद्यालय इटर्नी के छात्र-छात्राओं के लिए खास रहा। शासन की ओर से सभी परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन मनोरंजन पूर्ण व रुचिकर ढंग से संपादित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए विद्यालयों में उपलब्ध दृश्य -श्रव्य संसाधन जैसे स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर ब्लूटूथ स्पीकर, स्मार्टफोन, टीएलएम इत्यादि का प्रयोग किया जाता है जिससे बच्चे खेल -खेल में सामूहिक गतिविधियां संपादित करते हुए मनोरंजन तरीके से सीखते हैं। और बच्चों की उपस्थिति व अधिगम स्तर में गुणात्मक सुधार होता है। काफी समय से संविलियन विद्यालय इटर्नी में इन संसाधनों की कमी खल रही थी। परंतु विषम परिस्थितियां होने के कारण इन संसाधनों का क्रय विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा नहीं किया गया। अतः विद्यालय के सहायक अध्यापक शैलेंद्र यादव, विजय प्रताप सिंह चौहान एवं दुष्यंत राजपूत द्वारा स्वयं के व्यय पर छात्र हित में एक स्मार्ट टीवी, एक वाई-फाई सिस्टम व एक ब्लूटूथ स्पीकर शिक्षण हेतु आज विद्यालय को समर्पित किया है। इनका विधिवत पूजा अर्चन विद्यालय की बालिकाओं द्वारा किया गया। अब इन संसाधनों की सहायता से छात्र-छात्राएं बाल वाटिका, ई पाठशाला व दीक्षा प्लेटफार्म पर भेजी जा रही शिक्षण सामग्री विद्यालय में रुचि पूर्ण व मनोरंजक तरीके से सीखेंगे। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ व छात्र -छात्रा उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
SBI लॉकर से 81 लाख के जेवर चोरी, बैंक कर्मियों पर आरोप
देश, उत्तरप्रदेश, जालौन
वाराणसी: जमीन के लिए दो बेटों ने पिता की कर दी हत्या
क्राइम, उत्तरप्रदेश