निजी स्कूलों बसों के हुये चालान

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। स्कूल बसों की फिटनेस को लेकर सरकार के निर्देश पर मुहिम चलाई जा रही है। गुरुवार को टूंडला में 15 बसों का चालान किया गया। साथ ही लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। रीजनल ट्रांसपोर्ट अथोरिटी के पीटीओ डीके सिंह ने टीम के साथ स्कूल बसों की फिटनेस को देखा। नगर के सुभाष चौराहे, आगरा रोड, एटा रोड, फिरोजाबाद रोड पर इस चेकिंग अभियान में निजी स्कूलों की बसों में कैमरे ही नहीं लगे थे, किसी बस में आग बुझाने के सिलेंडर नहीं थे तो कोई फिटनेस में खरे नहीं उतर रहे थे। इतना ही नहीं कई वाहनों के चालकों पर लाइसेंस ही नहीं था। पीटीओ डीके सिंह ने बताया कि फिटनेस फेल होने पर दो स्कूल बसों पर 46 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही अनफिट इन बसों को थाना पचोखरा में खड़ा करा दिया है। इसके साथ ही इन दो स्कूल बसों सहित 15 बसों पर लगभग डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक