ब्लाक प्रमुख और खण्ड विकास अधिकारी ने किया बृक्षा रोपड

महेवा,इटावा I पर्यावरण की सुरक्षा को दृष्टि गत रखते हुए जनपद इटाबा के विकास खण्ड महेवा के ब्लाक प्रमुख श्रीमती पवित्रा दोहरे और खण्ड विकास अधिकारी महेवा निरंजन त्रिवेदी ने विकास खण्ड मुख्यालय परिसर में पौधा रोपड़ किया साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जाने वाले कार्यक्रमो में पूर्ण रूप से हिस्से दारी करने की बात कही,इस मौके पर ब्लाक प्रमुख श्री मती पवित्रा दोहरे ने कहा कि आज कल हम सब लोग एसी ,कूलर, पंखों का प्रयोग कर आधुनिकता की और भाग रहे है किंतु हम सब को ये भी समझने की जरूरत है कि इन स्बी के प्रयोग से पर्यावरण में प्रदूषण बाद रहा है जो भबिष्य के लिए नुकसान देह है, जब कि हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु व्रक्षो को लगाना चाहिए और उनकी पूर्ण देख रेख और सुरक्षा करनी चाहिये, इस मौके पर खण्ड बिकास अधिकारी निंरजन त्रिवेदी ने कहा कि पेड़ पौधों को सुरक्षित रख के हम लोग अपनी जिंदगी की सुरक्षा करते है पेड़ पौधों की सुरक्षा करना हम सबका दायित्व भी है इन पेड़ पौधों की बजह से ही इस धरती पर जीवन है इस लिए हम सब को पर्यावरण से होने बाले खतरों से सावधान रहने की जरूरत है आज हम सब को यहां शपथ लेके जाना है कि हम सब पर्यावरण की रक्षा हेतु पेड़ पौधों का रोपण तो करेंगे ही साथ ही साथ उनकी पूर्ण रूप से सुरक्षा भी करेंगे।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र दोहरे,अहेरीपुर प्रधान प्रतिंनिधि अखलेश कुमार,जिला पंचायत सदस्य जेपी दोहरे,समाजवादी पार्टी जिला सचिव मिथुन पाण्डेय, राम जी तिवारी,अन्नू पाल सहित दर्जनों सम्भ्रान्त जन मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें