कानपुर कमिश्नरेट में धार्मिक स्थलों समेत 375 जगहों से उतारे गए लाउडस्पीकर

कानपुर। माननीय न्यायालय व मुख्यमंत्री ने निर्देश के क्रम में कानपुर जनपद में भी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर व ध्वनी यंत्रों की हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने अभियान के क्रम में मंदिर, मस्जिदों, गुरुद्वारे आदि से लाउड स्पीकर हटवाएं। पहले दिन करीब 375 स्थानों से स्पीकर व ध्वनि यंत्रों को पुलिस ने हटवाया। इसके साथ ही मानक के अनुसार कई जगहों पर आवाज कम कराई गई है।

शासन द्वारा प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर उतरवाने की रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई थी। इसमें कानपुर जोन में आने वाले जिलों में लाउड स्पीकर उतरवाने की कार्यवाही की गई थी। लेकिन कानपुर कमिश्नरेट में एक भी माइक, लाउडस्पीकर उतारे जाने की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। इसको बीती रात मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग में भी हिदायत देते हुए अमल में लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की तल्खी को देखते हुए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस बीती रात ही हरकत में आई और लाउडस्पीकर उतरवाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। मंदिरों, मस्जिद, गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर हटाए जाने की सिलसिला गुरूवार को भी जारी रहा और अलग अलग जगहों व मंदिरों, मस्जिद, गुरुद्वारे से 375 लाउडस्पीकर हटाए गए।

इस सम्बंध में डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि अभी तक 375 लाउट स्पीकर उतारे जा चुके हैं। यह क्रम जारी रहेगा और न्यायालय व शासन के निर्देशों का पालन कराया जाएगा। इस अभियान के लिए सभी एसीपी को सर्किल स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें