
सीतापुर। शहर के मोहल्ला श्यामनाथ में गुरुवार/शुक्रवार की रात को चोरो ने एक ज्वैलर्स की दुकान के पीछे से सेंध लगाकर कर लाखो की चोरी कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह दुकान रजत ज्वैलर्स के मालिक धर्मेंद्र रस्तोगी ने दुकान खोली तो देखा सारा माल बिखरा हुआ पड़ा है और दुकान से जेवरात चोरी है।
इस पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुची और छानबीन शुरू कर दी। दुकानदार श्री रस्तोगी ने बताया की करीब दो लाख के जेवर चोरी हुए है। वही पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।