कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सरीखा होता है. ज्यादातर ऐसी खबरें रिश्तों को शर्मसार करने वाली होती हैं, जिनके बारे में जानकर सबका सिर शर्म से झुक जाता है. इस खौफनाक मामला ने लोगो को होश उड़ा दिए..राजधानी लखनऊ में सरेआम दबंद पुलिस और सरकार को चुनौती डे रहे है. बदमाशो पर खाकी का खौफ मनो ख़त्म ही हो चुका है. राजधानी में सोमवार शाम कुछ ऐसा ही हुआ जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गयी.
बताते चले चिनहट में घर से सामान लेने निकले कक्षा-9 के छात्र का मारूति वैन सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता छात्र को महानगर के न्यू हैदराबाद इलाके में ले गये जहां ब्लेड से उसके हाथ और गले की नस काट दी। घायल छात्र किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भाग निकला और राहगीरों से मदद मांगी। सूचना पर महानगर पुलिस ने उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया और परिजनों को खबर दी। इस मामले में छात्र के पिता ने मारुति वैन सवार अज्ञात लोगों के खिलाफ चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
चिनहट के कुम्हार टोला में शीतला माता मंदिर के पास रहने वाले बच्चालाल कुम्हार का काम करते हैं। उनका 17 वर्षीय बेटा देवा कक्षा-9 का छात्र है और काम में पिता का हाथ बटाता है। बच्चालाल ने बताया कि सोमवार दोपहर देवा घर से समोसा लेने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। शाम करीब चार बजे चिनहट कोतवाली से एक सिपाही उनके बेटे के बारे पूछते हुए घर आया। सिपाही ने बच्चालाल को बताया कि उसका बेटे का एक्सीडेंट हो गया है और वह ट्रामा सेंटर में भर्ती है। हादसे की खबर पाकर परिवार के लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो देखा कि देवा के गले और दाहिने हाथ की नस कटी हुई है। घरवालों ने जब देवा से बात की तो उसने बताया कि घर के पास ही मारुति वैन सवार कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया था।
इसके बाद आरोपी उसे महानगर के न्यू हैदराबाद इलाके में एक सूनसान जगह लेकर पहुंचे। वैन के अंदर ही आरोपियों ने उसके गले और हाथ पर ब्लेड से वार कर दिया। देवा ने बताया कि वह आरोपियों को धक्का देकर वैन से कूदकर भाग निकला। कुछ दूर पहुंचने के बाद उसने लोगों से मदद मांगी और वह महानगर पुलिस के पास घायल अवस्था में पहुंचा। महानगर पुलिस ने देवा को फौरन ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया और चिनहट पुलिस को सूचना दी। देवा के इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस मामले में देवा के पिता बच्चलाल ने चिनहट कोतवाली में मारूति वैन सवार अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।